Bihar Train News: पटना से पुरी, हावड़ा और थावे के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Jul, 2024 01:23 PM

special train will run from patna to puri howrah and thawe

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पटना से पुरी, हावड़ा और थावे के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। वहीं पटना- पुरी- पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार भी किया है। यात्रियों की स्पेशल ट्रेनों के प्रति दिख रही...

पटना: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पटना से पुरी, हावड़ा और थावे के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। वहीं पटना- पुरी- पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार भी किया है। यात्रियों की स्पेशल ट्रेनों के प्रति दिख रही सकारात्मक प्रतिक्रिया को भी ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

स्पेशल ट्रेनों के रूट और टाइमिंग
पटना-पुरी गाड़ी सं. 03230/03229 के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब एक अगस्त से 26 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह पुरी-पटना गाड़ी सं. 03229 के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब दो अगस्त से 27 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को को चलाएगा। पुरी से यह ट्रेन 14:55 बजे खुलती है और 09:35 बजे पटना पहुंचती है। वापसी में, पटना से 08:45 बजे खुलकर 02:55 बजे पुरी पहुंचती है।

वहीं पटना-हावड़ा गाड़ी सं. 02024/02023 पटना एवं हावड़ा से चार अगस्त से 29 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी। पटना जंक्शन से यह ट्रेन सुबह 05:30 बजे खुलती है और 13:25 बजे हावड़ा पहुंचती है। वापसी में हावड़ा से यह ट्रेन 14:15 बजे खुलकर 22:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है। इसी प्रकार पटना- थावे गाड़ी सं. 03215/03216 एक अगस्त से 30 सितंबर तक पटना एवं थावे से रोजाना चलेगी। थावे जंक्शन से यह ट्रेन 18:25 बजे निकलती है और 23:45 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है। पटना जंक्शन से 12:10 बजे खुलकर 17:40 बजे थावे पहुंचती है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!