उग्रनाथ शाखा नहर के विस्तारीकरण से दरभंगा जिले में मिलेगी सिंचाई सुविधाः मंत्री संजय झा

Edited By Nitika, Updated: 31 Mar, 2023 01:20 PM

statement of minister sanjay jha

बिहार के दरभंगा जिले में उग्रनाथ शाखा नहर के विस्तारीकरण से सिंचाई सुविधा मिलेगी। जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि उग्रनाथ शाखा नहर के पहले फेज के कार्य (लंबाई 36.64 KM) से मधुबनी जिले के खजौली, राजनगर, पंडौल प्रखंड के किसान लाभान्वित हो रहे...

 

पटनाः बिहार के दरभंगा जिले में उग्रनाथ शाखा नहर के विस्तारीकरण से सिंचाई सुविधा मिलेगी। जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि उग्रनाथ शाखा नहर के पहले फेज के कार्य (लंबाई 36.64 KM) से मधुबनी जिले के खजौली, राजनगर, पंडौल प्रखंड के किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

PunjabKesari

जल संसाधन मंत्री ने कहा कि दूसरे फेज में इसके विस्तारीकरण से दरभंगा जिले के मनीगाछी, तारडीह, अलीनगर, घनश्यामपुर, गौराबौराम, बिरौल, कुशेश्वरस्थान प्रखंड के 21,426 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। संजय कुमार झा ने कहा कि उग्रनाथ शाखा के अंतिम छोर पर सकरी के पास करीब 600 क्यूसिक अतिरिक्त पानी उपलब्ध है। इस पानी का सिंचाई में उपयोग करने के लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नहर प्रणाली का विस्तार कर उसे तारडीह, घनश्यामपुर, गौराबौराम, बिरौल आदि प्रखंडों से होते हुए कुशेश्वरस्थान प्रखंड के पास पहुंचाने के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है।

PunjabKesari

वहीं जल संसाधन मंत्री ने कहा है कि दरभंगा जिले के उक्त प्रखंडों में नहरों के निर्माण के लिए डीपीआर जल्द बन जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होने पर उक्त प्रखंडों में करीब 60 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पहली बार नहरों के जरिए पानी पहुंचेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!