Bihar Election 2025: तेज प्रताप के खिलाफ फूटा RJD कार्यकर्ताओं का गुस्सा, जनसभा में लगे ‘लालटेन जिंदाबाद’ के नारे

Edited By Ramanjot, Updated: 30 Oct, 2025 06:39 AM

tej pratap yadav faces protest in mahanar

बिहार चुनाव (Bihar Election 2025) का माहौल गर्माता जा रहा है और नेताओं को अब अपने ही पार्टी समर्थकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

वैशाली: बिहार चुनाव (Bihar Election 2025) का माहौल गर्माता जा रहा है और नेताओं को अब अपने ही पार्टी समर्थकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) जब वैशाली जिले के महनार विधानसभा क्षेत्र (Mahanar Assembly) में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे, तो वहां उन्हें भारी विरोध (Political Protest) का सामना करना पड़ा।

सभा स्थल पर मौजूद RJD समर्थकों ने तेज प्रताप के सामने ही “लालटेन छाप जिंदाबाद”, “तेजस्वी यादव जिंदाबाद”, “लालू यादव जिंदाबाद” के नारे लगाए। माहौल इतना गर्मा गया कि आक्रोशित भीड़ ने तेज प्रताप के काफिले को खदेड़ दिया (Protest Against Tej Pratap) और कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा।

Tej Pratap के सामने अपने ही समर्थकों का गुस्सा

तेज प्रताप यादव बुधवार को जनशक्ति जनता दल (Jan Shakti Janata Dal) के उम्मीदवार जय सिंह राठौर के पक्ष में वोट मांगने हीरानंद उच्च विद्यालय, महनार पहुंचे थे। वे हेलीकॉप्टर (Helicopter Landing in Bihar) से आए थे, लेकिन समय अधिक होने के कारण हेलीकॉप्टर उन्हें उतारकर लौट गया। इसके बाद तेज प्रताप सड़क मार्ग से सभा स्थल पर पहुंचे और सभा समाप्त होने के बाद महुआ लौटने लगे। उसी दौरान रास्ते में RJD समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और विरोध जताया। समर्थकों के गुस्से को देखकर सुरक्षा कर्मियों को भी दखल देना पड़ा।

‘राजद के गुंडों ने किया हमला’ – जय सिंह राठौर का आरोप

घटना के बाद जनशक्ति जनता दल उम्मीदवार जय सिंह राठौर (Jay Singh Rathore) ने कहा कि, “सभा के दौरान कोई समस्या नहीं थी, लेकिन जब हम लौट रहे थे तब राजद (RJD) के चार-पांच गुंडों ने हमारे काफिले पर पत्थर फेंके (Stone Pelting in Bihar Rally) और नारेबाजी की।”

उन्होंने इसे एक “साजिश के तहत हमला (Political Conspiracy)” बताया और कहा कि राजद कार्यकर्ता चुनाव में हार की आशंका के कारण हिंसक हो रहे हैं। जय सिंह ने कहा, “ये लोग 15-16 करोड़ रुपये में टिकट खरीदते हैं और चुनाव में 5-6 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। पैसे और शराब से वोट खरीदने की कोशिश करेंगे। लेकिन अब जनता सब जान चुकी है।” उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग (Security Demand) भी की है।

राठौर ने कहा कि, “राजद फिर से जंगलराज (Jungle Raj in Bihar) स्थापित करना चाहता है, लेकिन बिहार की जनता अब जाग चुकी है। जो लोग हिंसा और पैसे की राजनीति करते हैं, उन्हें जनता इस बार जवाब देगी।”
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!