Edited By Harman, Updated: 01 Sep, 2024 10:52 AM
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए जन संवाद यात्रा का आगाज करने जा रहे है। कयास लगाए जा रहे है जन संवाद यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी व महंगाई को लेकर...
पटना:बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए जन संवाद यात्रा का आगाज करने जा रहे है। कयास लगाए जा रहे है जन संवाद यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी व महंगाई को लेकर बिहार सरकार का घेराव कर सकते है, क्योंकि इन्हीं मुद्दों को लेकर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला है।
जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव समस्तीपुर में 10-11 सितंबर को, दरभंगा में 12-13 सितंबर को तथा 14-15 सितंबर को मधुबनी में रहेंगे। इस दौरान उनके साथ कोई भी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नेता नहीं रहेगा। वे स्थानीय नेताओं से जिलों में मिलेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद कार्यक्रम का अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने जातिगत जनगणना और 65% आरक्षण व्यवस्था को केंद्र की नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने की मांग को लेकर 1 सितंबर को पटना सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देने का आयोजन किया है।