Edited By Harman, Updated: 09 Sep, 2024 12:37 PM
बिहार के बेतिया में गंडक नदी पार करने के दौरान शिक्षकों से भरी नाव पलट गई। हालांकि सभी शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। गनीमत की रही कि इस हादसे मे किसी की जान नहीं गई। इस घटना के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया।
बेतिया: बिहार के बेतिया में गंडक नदी पार करने के दौरान शिक्षकों से भरी नाव पलट गई। हालांकि सभी शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। गनीमत की रही कि इस हादसे मे किसी की जान नहीं गई। इस घटना के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, घटना पश्चिम चंपारण के बेतिया की है, जहां गंडक नदी पार कर स्कूल जा रहे शिक्षकों से भरी नाव गंडक नदी में पलट गई। नाव पर 15 से अधिक शिक्षक सवार थे। सभी शिक्षक बेतिया से दियारा के विभिन्न विद्यालयों में जा रहे थे।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नाव जैसे ही खुली उसका संतुलन एक दूसरे नाव से टकराने के बाद बिगड़ गया। जिससे सभी शिक्षक नदी में डूब गए। वहीं स्थानीय लोग और गोताखोंरों की मदद से शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।