Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Oct, 2024 12:37 PM
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्वीकार करे या न करे, यह उनके स्वभाव में है कि जब वे हारते हैं तो बहाना ढूंढते हैं। कभी चुनाव आयोग पर अविश्वास जताती है...
पटना: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्वीकार करे या न करे, यह उनके स्वभाव में है कि जब वे हारते हैं तो बहाना ढूंढते हैं। कभी चुनाव आयोग पर अविश्वास जताती है तो कभी जनता पर अविश्वास जताती है। हरियाणा की जनता ने तो उन्हें(कांग्रेस) मुंहतोड़ जवाब दिया है।
'हरियाणा की जनता ने पीएम मोदी के विकास को स्वीकार किया'
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि हरियाणा की जनता ने पीएम मोदी के विकास को स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री ने किसानों, गरीबों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के लिए जो काम किया है, उसका परिणाम हरियाणा है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी सबसे मत प्रतिशत भाजपा को मिला है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत अभिनंदन और आभार।
बता दें कि बीजेपी ने हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाई है। एग्जिट पोल में जहां कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिख रही थी, वहीं चुनावों के नतीजों ने सबको चौंका दिया। अंतिम रुझानों में बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया और हरियाणा में बीजेपी ने 48 सीटें जीत ली है।