Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Aug, 2024 02:04 PM
बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सारण जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने एक दुकानदार से दो लाख रुपए लूट लिए। जानकारी के मुताबिक, घटना...
छपरा: बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। वह आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सारण जिले से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने एक दुकानदार से दो लाख रुपए लूट लिए।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर बाजार की है। बताया जा रहा है कि मुबारकपुर गांव निवासी जहांगीर अंसारी मंगलवार की देर रात को मुबारकपुर बाजार स्थित अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने उसे हथियार का भय दिखाकर 2 लाख रुपए, दुकान की चाभी और 01 मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, पीड़ित दुकानदार ने कहा कि पुलिस की रात्रि गश्ती यहां रोज नहीं होती है।