Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Sep, 2023 04:37 PM

बिहार के नालंदा जिले से दो पुलिसकर्मियों का मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मियों की तैनाती 112 आपात वाहन पर थी।
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से दो पुलिसकर्मियों का मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मियों की तैनाती 112 आपात वाहन पर थी।

जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो जिले के रहुई थाना क्षेत्र इलाके के सोहसराय हॉल्ट के पास जनता का है। यहां सोमवार को डायल 112 पुलिस के दो सिपाही आपस में ही भिड़ गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह 2 पुलिस वाले बीच सड़क पर आपस में लड़ रहे हैं। इतना ही नहीं, डंडे- छड़ी से एक दूसरे की सोटाई भी कर रहे हैं। वहीं, इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद एसपी अशोक मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया हैं। हालांकि दोनों पुलिसकर्मी आपस में क्यों मारपीट कर रहे थे, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

स्थानीय लोगों की मानें तो रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय हाल्ट के पास स्थित आपातकालीन सेवा 112 नंबर की गाड़ी लगी होती है। दोनों पुलिसकर्मी की तैनाती 112 आपात वाहन पर थी। बालू कारोबारी से अवैध वसूली के पैसे बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ है।
