Edited By Ramanjot, Updated: 26 Feb, 2024 04:59 PM

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के बहरौली गांव निवासी सूरज कुमार (23),मंटू कुमार (22 )एवं रजनीश कुमार (20) मोटरसाइकिल पर सवार होकर मशरक से अपने गांव बहरौली जा रहे थे। इसी दौरान थाना क्षेत्र सियरभुक्का गांव के समीप अज्ञात वाहन ने...
छपरा: बिहार के सारण जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मशरक थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के बहरौली गांव निवासी सूरज कुमार (23),मंटू कुमार (22 )एवं रजनीश कुमार (20) मोटरसाइकिल पर सवार होकर मशरक से अपने गांव बहरौली जा रहे थे। इसी दौरान थाना क्षेत्र सियरभुक्का गांव के समीप अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में सूरज कुमार और मंटू कुमार की मौत हो गयी जबकि रजनीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल की चिकित्सा सदर अस्पताल छपरा में की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉटर्म के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।