बिहार में बाढ़ का कहर: लगातार हो रही बारिश से कोसी नदी का बढ़ा जलस्तर, कई घर हुए बेघर

Edited By Nitika, Updated: 04 Aug, 2022 02:39 PM

water level of kosi river increased due to incessant rains

बिहार के सहरसा जिले में लगातार 2 दिनों से हो रही तेज बारिश ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है। भारी बारीश के कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे तटबंध के भीतर बसे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में लगातार 2 दिनों से हो रही तेज बारिश ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है। भारी बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे तटबंध के भीतर बसे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

दरअसल, जिले में स्थित नौहट्टा प्रखंड के असय केदली पंचायत में कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया, जिससे वहां रहने वाले लोगों की फसलें बर्बाद हो गई है। ग्रामीण कोसी नदी की तेज उफान से परेशान हो गए है और सुरक्षित स्थानों की तलाश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि नेपाल से 2 लाख 44 हजार क्विसेक पानी छोड़े जाने के बाद से ही हालात बिगड़े हुए हैं, जिससे नौहट्टा प्रखंड की सात पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कोई निजी नाव की सुविधाएं भी नहीं है। अधिकारी केवल मुआयना करने आते हैं और बाढ़ से जूझ रहे ग्रामीणों की हालत को अनदेखा कर अपने लावलश्कर के साथ सरकारी नाव से चले जाते हैं। इसके अतिरिक्त हम ग्रामीण बाढ़ की स्थिति की जानकारी आलाधिकारी को देते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करता। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!