Edited By Khushi, Updated: 30 Aug, 2024 01:06 PM
: झारखंड में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश देखी जा रही है। इसी बारिश ने राहत के साथ-साथ कई लोगों की जान भी ले ली है। ताजा मामला लातेहार जिले से आया है जहां 2 फुटबॉल के खिलाड़ियों की मौत हो गई है जबकि 11 घायल हो गए हैं।
लातेहार: झारखंड में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश देखी जा रही है। इसी बारिश ने राहत के साथ-साथ कई लोगों की जान भी ले ली है। ताजा मामला लातेहार जिले से आया है जहां 2 फुटबॉल के खिलाड़ियों की मौत हो गई है जबकि 11 घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना जिले के बरियातु थाना क्षेत्र के इटके गांव की है। बताया जा रहा है कि यहां बीते गुरुवार की शाम को फुटबॉल प्रतियोगिता चल रही था। इसी दौरान अचानक 2 स्थलों पर वज्रपात हो गया जिससे फुटबॉल खिलाड़ी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान 2 खिलाड़ियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं, बाकी के घायल खिलाड़ियों का इलाज जारी है। सभी लोग बरियातु थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद से इलाके में मातम पसर गया है।