Edited By Khushi, Updated: 10 Aug, 2024 03:50 PM
बीते कुछ दिनों से झारखंड में भारी बारिश देखी जा रही है। इसी बारिश ने राहत के साथ-साथ कई लोगों की जान भी ले ली है। दरअसल, राज्य में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं।
रांची:बीते कुछ दिनों से झारखंड में भारी बारिश देखी जा रही है। इसी बारिश ने राहत के साथ-साथ कई लोगों की जान भी ले ली है। दरअसल, राज्य में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं।
दरअसल, जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में बीते शुक्रवार को हुई वज्रपात की घटना में 2 लोगों की जान चली गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना तमाड़ थाना क्षेत्र के बाबईकुंडी गांव की है। मृतक की पहचान 18 साल की नवमी कुमारी के रूप में हुई। वह खेत में धान की रोपनी कर रही थी। इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में नवमी कुमारी आ गई और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
वहीं, दूसरी घटना में पुंडीदिरी गांव के शिव मंदिर टोला की है जहां 16 वर्षीया रीना कुमारी खेत में धान की रोपनी कर रही थी। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उसकी भी जान चली गई। वहीं, वज्रपात की चपेट में आए सभी घायलों को इलाज के लिए तमाड़ सीएचसी भेजा गया जहां सभी का इलाज जारी है।