रांची में भारी बारिश के कारण हादसा, स्कूल से लौट रहे छात्र पर गिरी दीवार...मौके पर मौत

Edited By Khushi, Updated: 04 Aug, 2024 02:34 PM

accident due to heavy rain in ranchi wall fell on student returning

झारखंड के रांची जिले में भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से एक छात्र की मौत हो गई जबकि एक छात्रा घायल हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रांची: झारखंड के रांची जिले में भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से एक छात्र की मौत हो गई जबकि एक छात्रा घायल हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के पिस्का मोड़ के पास का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को गुरुकृपा स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जाने के क्रम में गैलेक्सिया मॉल के बगल में स्थित मधुकम गली में एक दीवार गिरने से छात्र उसमें दब गया। वह चौथी कक्षा में पढ़ता था। वहीं, उसकी बहन नौवीं कक्षा में पढ़ती है, वह घटना में घायल हो गई है। छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बता दें कि बीते शनिवार को रांची में अहले सुबह से लगातार हो रही झमाझम वर्षा के कारण कई इलाकों में जलभराव के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई। इसके चलते निवारण पुर तपोवन मंदिर के पास नाले के ऊपर से भैंस पार होने के क्रम में भैंस के 4 बच्चे पानी की तेज बहाव में बह गए। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में तेज वर्षा की संभावना है, जिससे जलभराव और यातायात में बाधा उत्पन्न हो सकती है। इसको देखते हुए रांची नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि कृपया अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें, घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें और जरूरी वस्तुएं पहले से तैयार रखें। जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न होने पर हमारे टोल फ्री नंबर 1800-570-1235 या Whatsapp 814-123-1235 पर तुरंत सूचित करें। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते शुक्रवार को मौसम के रुख को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से आज यानी 3 अगस्त को राज्य भर के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!