Edited By Khushi, Updated: 26 Jan, 2026 06:21 PM

Jharkhand News: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत प्राथमिकताओं के कारण राज्य में विकास प्रभावित हो रहा है।
Jharkhand News: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत प्राथमिकताओं के कारण राज्य में विकास प्रभावित हो रहा है।
"भाजपा किसी भी तरह के गठबंधन पर विचार नहीं कर रही है"
झुमरी तिलैया में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों पर ध्यान देने के बजाय अपनी तिजोरी भरने में लगी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब सरकार की प्राथमिकता निजी लाभ होती है, तो सरकारी खजाना खाली होना स्वाभाविक है और इसका सीधा असर विकास योजनाओं पर पड़ता है। उन्होंने केंद्र सरकार से राशि नहीं मिलने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सच्चाई यह है कि राज्य सरकार अपने हिस्से की राशि भी खर्च नहीं कर पा रही है। इसी वजह से राज्य की कई विकास योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। झामुमो के साथ गठबंधन की अटकलों पर बाबूलाल मरांडी ने साफ कहा कि भाजपा किसी भी तरह के गठबंधन पर विचार नहीं कर रही है और पूरी तरह से आगामी चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार के एक साल पूरे होने के बावजूद कोई ठोस उपलब्धि नजर नहीं आती।
"झारखंड की जनता को केवल सपने दिखाए जा रहे हैं"
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा बाहरी निवेशकों के जरिए राज्य में 11 हजार करोड़ रुपये के निवेश के दावे पर भी मरांडी ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि टाटा कंपनी के साथ एमओयू पहले से ही स्वीकृत था, इसके लिए बाहर जाकर निवेश लाने का दावा करना गलत है। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को केवल सपने दिखाए जा रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। बताया गया कि बाबूलाल मरांडी के काफिले में शामिल एक जिप्सी वाहन झुमरीतिलैया बाईपास पर खराब हो गया था, जिसके कारण उन्हें कुछ देर के लिए रुकना पड़ा।