JSSC CGL परीक्षा से पहले पलामू पुलिस ने होटल में मारा छापा, 90 लाख रुपए के साथ दो लोगों को धर दबोचा

Edited By Harman, Updated: 21 Sep, 2024 10:55 AM

before jssc cgl exam palamu police raided the hotel

झारखंड के पलामू में पुलिस ने डाल्टेनगंज स्थित एक होटल में छापेमारी कर 90 लाख रुपए कैश के साथ बिहार के रहने वाले दो युवकों को हिरासत में लिया है।

पलामू: झारखंड के पलामू में पुलिस ने डाल्टेनगंज स्थित एक होटल में छापेमारी कर 90 लाख रुपए कैश के साथ बिहार के रहने वाले दो युवकों को हिरासत में लिया है।

दरअसल, पुलिस द्वारा 21-22 सितंबर को होने वाली जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर पलामू पुलिस ने सभी होटलों और गेस्ट हाउस में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के एक होटल में छापेमारी कर 90 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। सारे पैसे 500-500 के नोट में हैं और नोटों के करीब 100 बंडल मिले हैं। कमरे से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान बिहार राज्य औरंगाबाद जिले के बिजुलिया गांव निवासी सदन यादव एवं नीतीश कुमार के रूप में हुई है। 90 लाख रुपए जब्त करते हुए दोनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, पूछताछ में सदन यादव ने बताया कि वह सुनार का काम करता है।

वहीं,पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं। बरामद राशि की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है। छापेमारी दल में प्रशिक्षु आईएएस, एडिशनल कलेक्टर, एसडीएम सदर,सीओ सदर, शहर थाना प्रभारी, टीओपी वन प्रभारी, सहित कई अधिकारी एवं पैंथर जवान जवान शामिल है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!