Edited By Khushi, Updated: 12 Jul, 2024 03:45 PM

IIT ISM में सुरक्षा देने वाली कम्पनी कमांडो सिक्योरिटी के 35 वर्षीय सुरक्षा कर्मी ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी ने स्टाफ क्वार्टर के कमरे में पंखें के सहारे खुद को फांसी लगाई है।
धनबाद: IIT ISM में सुरक्षा देने वाली कम्पनी कमांडो सिक्योरिटी के 35 वर्षीय सुरक्षा कर्मी ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी ने स्टाफ क्वार्टर के कमरे में पंखें के सहारे खुद को फांसी लगाई है।
सुरक्षाकर्मी का नाम राजू गिरी बताया जा रहा है। वह गया जिले के टेकारी का रहने वाला था। पारिवारिक कारणों से परेशान होकर आत्महत्या करने की वजह बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची धनबाद सदर थाने की पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।