माओवादियों की आपस में झड़प, इनामी नक्सली कमांडर छोटू खरवार की गोली लगने से गई जान

Edited By Khushi, Updated: 27 Nov, 2024 03:06 PM

clash between maoists rewarded naxalite commander chhotu kharwar

झारखंड में लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीमपांव जंगल के पास माओवादी कमांडर छोटू खरवार की हत्या कर दी गई। पलामू डीआईजी वाई एस रमेश ने आज इसकी पुष्टि की है।

रांची: झारखंड में लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीमपांव जंगल के पास माओवादी कमांडर छोटू खरवार की हत्या कर दी गई। पलामू डीआईजी वाई एस रमेश ने आज इसकी पुष्टि की है।

डीआईजी वाई एस रमेश ने कहा कि आपसी विवाद में माओवादी छोटू खरवार की हत्या हुई है। हालांकि पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही हत्या का कारण साफ हो पाएगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीते मंगलवार की रात समझौते के लिए माओवादी नक्सली भीमपाव जंगल में इकट्ठा हुए थे। इसी बीच विवाद बढ़ गया और माओवादी एक-दूसरे से उलझ गए। इस दौरान एक माओवादी ने छोटू खरवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मृतक के शव को जंगल में छोड़कर अन्य नक्सली मौके पर से फरार हो गए। पलामू डीआईजी रमेश ने बताया कि जंगल में जो बॉडी मिली है, वह माओवादी छोटू खरवार की ही है। उल्लेखनीय है कि छोटू खरवार कुख्यात माओवादी था और इस पर 15 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था। छोटू खरवार के खिलाफ लातेहार के अलावा आसपास के अन्य जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों नक्सली हिंसा के मामले दर्ज था।

बता दें कि पुलिस को इनामी नक्सली माओवादी कमांडर छोटू खरवार की लंबे समय से तलाश थी। कुछ महीने पहले पुलिस ने खूंखार माओवादी नक्सली छोटू खरवार के घर पर इश्तिहार चिपकाया था। छोटू खरवार को इश्तिहार के माध्यम से न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने की चेतावनी दी गई। इस दौरान पुलिस द्वारा डुगडुगी बजवाकर और लाउडस्पीकर से अनाउंस करा कर ग्रामीणों को इकट्ठा किया गया था। छोटू खरवार पर सरकार के द्वारा 15 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। नक्सली कमांडर छोटू खरवार 100 से अधिक नक्सली घटनाओं का अभियुक्त था। लातेहार जिले के अलावा उस पर कई अन्य जिलों के थानों में कई मामले दर्ज थे।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!