Edited By Khushi, Updated: 29 Aug, 2024 03:41 PM
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में राज्य के गरीबों को सौगात देते हुए एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जो इनकम टैक्स नहीं भरते हैं उनका सारा बकाया बिजली बिल माफ होगा।
दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में राज्य के गरीबों को सौगात देते हुए एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जो इनकम टैक्स नहीं भरते हैं उनका सारा बकाया बिजली बिल माफ होगा।
सीएम हेमंत सोरेन ने घोषणा करते हुए कहा कि वैसे परिवार जो इनकम टैक्स नहीं दे पाते और उनका बिजली बिल बकाया है। ऐसे लोगों का बिजली बिल सरकार माफ करेगी। सरकार अभी राज्य के लोगों के लिए 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है, लेकिन कई परिवार ऐसे भी हैं जिनका बिजली बिल बकाया है और सरकार के इस योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार ने इन सभी चीजों की समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि आगे चलकर सरकार ने ऐसे परिवार का बिजली बिल शून्य करेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से राज्य के गरीब वर्ग को आर्थिक सहायता मिलेगी और उनके जीवन स्तर में सुधार हो सकेगा।