उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 8 लोगों पर दर्ज की FIR

Edited By Diksha kanojia, Updated: 04 May, 2021 03:24 PM

dc registers fir against 8 people for violating corona guideline

इस दौरान सड़कों पर आवागमन करने वाले व्यक्तियों से घर से बाहर निकलने का उचित कारण से संबंधित पूछताछ भी की गई एवं बेवजह घूमने वाले एवं दो पहिया वाहन पर दो सवारियों के साथ चलने वाले व्यक्तियों का चालान भी काटा गया। इसी के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन...

पाकुड़ः स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल के द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत इसाकपुर, इलामी, नवादा चौक एंव रहसपुर में भ्रमण किया। इस दौरान सड़कों पर आवागमन करने वाले व्यक्तियों से घर से बाहर निकलने का उचित कारण से संबंधित पूछताछ भी की गई एवं बेवजह घूमने वाले एवं दो पहिया वाहन पर दो सवारियों के साथ चलने वाले व्यक्तियों का चालान भी काटा गया।
PunjabKesari

इसी के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले 8 लोगों पर प्राथमिक भी दर्ज की गई। वहीं उपायुक्त ने मास्क नहीं पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही वहां उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन का अक्षरशः अनुपालन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

चौधरी ने आमजनों से सरकारी गाइडलाइन पालने करने की बात कही ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अब आपके हाथों में ही आपकी जिदंगी है, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहने, सामाजिक दूरी का पालन करें एवं घर से तभी निकले जब आपको बहुत जरूरी हो। साथ ही आमजनों से अपील किया कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहने एवं सामाजिक दूरी का पालन करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!