Edited By Khushi, Updated: 04 Jan, 2026 02:39 PM

Ranchi News: झारखंड के रांची में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उधार दिए गए 2.5 लाख रुपये वापस मांगने पर एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Ranchi News: झारखंड के रांची में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उधार दिए गए 2.5 लाख रुपये वापस मांगने पर एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उधार दिए गए पैसे मांगने पर हत्या
पुलिस ने बताया कि चारों को शुक्रवार को बुडमू पुलिस थाना क्षेत्र के छप्पर बरवाटोली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि करीब 30 वर्षीय इबरार अंसारी उर्फ पीयूष की कथित तौर पर हत्या कर दी गई क्योंकि वह लगभग छह महीने पहले समीर अंसारी को उधार दिए गए 2.5 लाख रुपये वापस मांग रहा था। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रवीण पुष्कर ने बताया कि समीर ने कथित तौर पर इबरार की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि तीन अन्य ने अपराध में उसकी मदद की।
पुष्कर ने कहा,‘‘चारों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपियों ने इबरार के शव को सरैदा कराम्बोहा रेलवे पुल के पास फेंक दिया था।'' पुष्कर ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल की गई दो पिस्तौल, नौ कारतूस, पांच मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है।