गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा धनबाद: कार से घर जा रहे कारोबारी की गोली मारकर हत्या, पत्नी पर भी बरसाई गोलियां

Edited By Khushi, Updated: 30 Sep, 2022 10:30 AM

dhanbad echoed with the flurry of bullets shot dead a businessman going home

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कारोबारी पर दिनदहाड़े गोलियां चली जिससे कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई। पति को बचाने जब पत्नी गई तो अपराधियों ने उस पर भी गोलियों की बरसात कर दी।

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कारोबारी पर दिनदहाड़े गोलियां चली जिससे कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई। पति को बचाने जब पत्नी गई तो अपराधियों ने उस पर भी गोलियों की बरसात कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

PunjabKesari

गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए 2 गोलियां कारोबारी के सिर पर लगी
मामला जिले के राजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खरनी सनशाइन सिटी (अल्ट्राटेक कॉलोनी) का है। जानकारी के मुताबिक कारोबारी और उसकी पत्नी गाड़ी से घर जा रहे थे तो 2 अपराधियों ने कॉलोनी के मुख्य द्वार को बंद कर दिया था। जैसे ही मृतक की पत्नी गाड़ी से उतरकर गेट खोलने गई तो अपराधियों ने कारोबारी पर गाड़ी के बाहर से ही गोली चला दी। गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए 2 गोलियां ज्योति के सिर पर जा लगी और मौके पर ही कारोबारी की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर अपराधी भागने लगे तो कारोबारी की पत्नी ने शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर मचाने पर अपराधियों ने उस पर भी गोलियां चला दी। हालांकि महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। गाड़ी में मृतक और पत्नी के अलावा उनका एक पुत्र भी था।

PunjabKesari

गाड़ी से चार राउंड गोलियां हुई बरामद
इस घटना की सूचना महिला ने अपने देवर को दी और आनन-फानन में छोटा भाई मृतक को लेकर जिले के एसएसएनएमसीएच गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने घटना स्थल से कांच के टुकड़े व ब्लड के सैंपल लिए हैं और कार से देशी पिस्टल की मैग्जीन और चार राउंड गोलियां भी बरामद की हैं। देर रात बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू और ग्रामीण एसपी रेशमा रमेश घटनास्थल व मृतक के घर पहुंची, जहां मृतक की पत्नी दीपा से घटना के बारे में पूछताछ किया। पुलिस को आशंका है कि आपसी रंजिश की वजह से यह घटना हो सकती है।

PunjabKesari

अज्ञात व्यक्ति कर रहा था कारोबारी के घर की रेकी
वहीं, देर रात पुलिस लुसाडीह निवासी बिरजू साव नामक एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना लेकर आई। बिरजू गेट के ठीक सामने बने एक मकान में चौकीदारी का काम करता हैं। जानकारी के मुताबिक घटना के पूर्व शाम को करीब 5 बजे वहां टहलते हुए उसने एक व्यक्ति को देखा था। बताया जा रहा है कि शायद वह व्यक्ति ज्योति रंजन की रेकी कर रहा था और उसने ही घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!