Edited By Khushi, Updated: 02 Oct, 2024 04:31 PM
झारखंड के साहिबगंज जिले में कोयला परिवहन के लिए एनटीपीसी द्वारा संचालित रेलवे पटरी का एक हिस्सा विस्फोट से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद अहले सुबह से ही इस ट्रैक पर कोयला लोड करने वाली मालगाड़ियों का परिचालन ठप हो गया है जिससे कई मालगाड़ियां...
साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले में कोयला परिवहन के लिए एनटीपीसी द्वारा संचालित रेलवे पटरी का एक हिस्सा विस्फोट से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद अहले सुबह से ही इस ट्रैक पर कोयला लोड करने वाली मालगाड़ियों का परिचालन ठप हो गया है जिससे कई मालगाड़ियां फंस गई हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटनास्थल से इलेक्ट्रिक तार बरामद किए हैं। इसका असर इतना जोरदार था कि ट्रैक का 470 सेमी हिस्सा टूटकर 39 मीटर दूर जाकर गिरा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बरहेट थाना क्षेत्र के रंगा गांव के पास बीते मंगलवार मध्यरात्रि के आसपास हुई। साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया, ‘‘हमने जांच शुरू कर दी है। इस घटना में किसी आपराधिक गिरोह के शामिल होने का संदेह है।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह लाइन भारतीय रेल नेटवर्क का हिस्सा नहीं है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसका संचालन एनटीपीसी द्वारा गोड्डा के लालमटिया से पश्चिम बंगाल के फरक्का में अपने बिजलीघर तक कोयला परिवहन के लिए किया जाता है।'' पुलिस ने बताया कि विस्फोट से पटरी का करीब 470 सेंटीमीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।