धीरे-धीरे प्यार में बदली दोस्ती, मंदिर में की शादी...एक दिन युवती को छोड़ कर भागा युवक; ठगी और धोखे का शिकार बनी लड़की पहुंची थाने

Edited By Khushi, Updated: 28 Jan, 2026 03:25 PM

friendship gradually turned into love they got married in a temple one day t

Koderma News: कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के मुर्कमनाय पंचायत के ग्राम बेला में बीती रात अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। स्थानीय युवती अपने संगठन के साथ गांव पहुंची और नितेश पंडित के खिलाफ जमकर हंगामा किया।

Koderma News: कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के मुर्कमनाय पंचायत के ग्राम बेला में बीती रात अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। स्थानीय युवती अपने संगठन के साथ गांव पहुंची और नितेश पंडित के खिलाफ जमकर हंगामा किया।

कुछ समय बाद नितेश पंडित अचानक गायब
युवती ने आरोप लगाया कि उसकी पहचान नितेश पंडित से इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने मंदिर में शादी भी की। युवती का कहना है कि इसके बाद लगभग 7–8 महीने तक दोनों हैदराबाद में पति-पत्नी की तरह रहे, लेकिन कुछ समय बाद नितेश पंडित अचानक गायब हो गया और मोबाइल बंद कर दिया। संपर्क टूट जाने के बाद युवती ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। ठगी और धोखे का शिकार होने के बाद युवती कोडरमा पहुंची और मरकच्चो थाना में शिकायत दर्ज कराई।

नितेश ने युवती को अपनाने से साफ इनकार कर दिया
युवती ने बताया कि नितेश ने न्यायालय में शादी करने का आश्वासन देकर जमानत ली थी, लेकिन अब न तो उससे संपर्क है और न ही मंदिर में हुई शादी को स्वीकार कर रहा है। न्याय न मिलने और उपेक्षा से आहत होकर युवती अपने संगठन के साथ नितेश के घर पहुंची और गांव के लोगों के सामने अपना दर्द साझा किया। युवती ने कहा, "शादी का भरोसा देकर साथ रहने के बाद अब मुझे समाज में अपमान और बदनामी झेलनी पड़ रही है।" मौके पर मौजूद ग्रामीण और लोग बीच-बचाव की कोशिश कर रहे थे, लेकिन नितेश ने युवती को अपनाने से साफ इनकार कर दिया। घटना के बाद गांव में देर रात तक इस मामले पर चर्चा का माहौल बना रहा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!