Edited By Khushi, Updated: 02 Jan, 2026 06:17 PM

Palamu News: झारखंड के पलामू जिले में एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल नदी किनारे ओवरब्रिज के नीचे चेकिंग के दौरान कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे शाहरुख...
Palamu News: झारखंड के पलामू जिले में एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल नदी किनारे ओवरब्रिज के नीचे चेकिंग के दौरान कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे शाहरुख अली को अवैध हथियार और जिंदा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चेकिंग के दौरान काले रंग की अपाची मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार युवक भागने लगा, लेकिन मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान शाहरुख अली के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोलियां और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि कुछ दिन पूर्व उसने गैंगस्टर प्रिंस खान के निर्देश पर पंचमुखी चौक स्थित सोना व्यवसायी रंजीत सोनी से रंगदारी की मांग की थी। पैसे नहीं देने पर व्यवसायी को डराने के उद्देश्य से फायरिंग कराई गई थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस फायरिंग की घटना में शामिल दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसके बावजूद प्रिंस खान द्वारा दोबारा व्यवसायी और उसकी दुकान पर फायरिंग कराने का दबाव बनाया जा रहा था। जांच में यह भी सामने आया है कि शाहरुख अली, आतिफ खान के संपर्क में था। आतिफ खान ने प्रिंस खान के कहने पर इस वारदात के लिए शाहरुख अली को 30 हजार रुपये दिए थे। पुलिस के अनुसार, आतिफ खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रिंस खान से हुई बातचीत की स्क्रीन रिकॉडिर्ंग भी की थी। मामले की गहन जांच जारी है।