Edited By Khushi, Updated: 08 Aug, 2024 10:25 AM
बीते बुधवार को गिरिडीह जिले के डुमरी केबी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित आशु कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी, गोमिया विधायक लंबोदर महतो...
रांची: बीते बुधवार को गिरिडीह जिले के डुमरी केबी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित आशु कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी, गोमिया विधायक लंबोदर महतो सहित आजसू के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
"पिता की हत्या में कांग्रेस तथा वामपंथी दलों के नेताओं का था हाथ"
आयोजित मिलन समारोह में विधानसभा के एक बड़े समाजसेवी दुर्योधन महतो सहित झारखण्ड मुक्ति मोर्चा एवं जयराम महतो की पार्टी जेबीकेएसएस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दुर्योधन महतो की अगुवाई में आजसू में शामिल हुए। आजसु सुप्रीमो सुदेश महतो ने सभी को आजसू की सदयस्ता ग्रहण करवाया। सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी दुर्योधन महतो ने कहा कि हमारे पिता भी शोषण के खिलाफ लड़े थे और समाज को सुधारने की दिशा में बहुत सारे काम किए, लेकिन जिसके शोषक तत्वो ने उन्हें जान से मार दिया और हमारा पूरा परिवार रास्ते में आ गया, किसी तरह समय बदला और आज हम पुनः आजसू में शामिल होकर अपने पिता के सपनों को पूरा करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस तथा वामपंथी दलों पर जोर से प्रहार किया कि इनके पिता की हत्या में इन्हीं दोनों पार्टी के नेताओं का हाथ था।
"हेमंत सोरेन ने अपना और अपने परिवार को ही संवारा"
वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने डुमरी की जनता से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में हमारे प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दर्ज करवाया है उसी तरह आने वाले विधानसभा चुनाव में डुमरी की जनता आजसू पार्टी के उम्मीदवार को विजय बनाये ताकि हमें डुमरी विधानसभा क्षेत्र को सजाने व सवारने का अवसर मिले। सभा को संबोधित करते हुए आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला तथा जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपना और अपने परिवार को तो जरुर सवारा परन्तु हमारे झारखंड के युवाओं को विस्थापित कर दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हेमंत सोरेन में जनमानस से कई झूठे वादे किए थे और आज अबुआ आवास तथा मंईयां सम्मान योजना को लाकर झारखंड की महिलाओं को भी ठगने की काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता को ज्यादा दिन तक झांसा नहीं दिया जा सकता क्योंकि जनता अब चालाक हो गई है।