Edited By Khushi, Updated: 29 Jul, 2024 10:46 AM
भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीते रविवार को प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक देर शाम संपन्न हुई जिसमें नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित भाजपा के सारे विधायक...
रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीते रविवार को प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक देर शाम संपन्न हुई जिसमें नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित भाजपा के सारे विधायक शामिल हुए।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह चालू विधानसभा का अंतिम सत्र है, इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है इस सत्र के 5 दिन बचे हुए हैं। बाउरी ने कहा कि झूठे वादों के साथ इन्होंने सरकार बनाई थी युवाओं को ठगकर, महिलाओं को ठगकर, आम नागरिकों को ठगकर सरकार बनाई थी। सरकार ने अपने सारे वादों को भूल कर अब लोगों के ऊपर लाठियां बरसानी शुरू कर दी हैं चाहे वह सहायक पुलिसकर्मी हो या पारा शिक्षक। सरकारी कर्मचारी से लेकर के अनुबंध कर्मी तक सारे लोग आंदोलन रत हैं। सरकारी कर्मचारी से लेकर के अनुबंध कर्मी तक सारे पेन डाउन स्ट्राइक पर हैं पूरी सरकार अस्त व्यस्त है रातों-रात डीजीपी को बदल दिया जा रहा है। गठबंधन में आपसी ताल मेल खत्म हो गया है वही आदिवासियों की घटती जनसंख्या पर मुखर होकर भारतीय जनता पार्टी मुद्दे को उठाती है तो डेमोग्राफी चेंज और तुष्टिकरण की राजनीति के लिए यह लोग इतने नीचे गिर गए हैं कि यह लोग आदिवासी युवाओं के ऊपर लाठीचार्ज रात के अंधेरे में पुलिस के द्वारा करने लगे हैं।
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि अभी चेंज का विषय हो, बांग्लादेशी घुसपैठियों का विषय हो, जेएसएससी वह जेपीएससी में घोटाले का विषय हो या सुखार का विषय हो यह सारे मुद्दे लेकर के इस सरकार के पास हम लोग जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि 5 सालों में झारखंड सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का केंद्र बना जिसके चलते यह झारखंड बदनाम हुआ। इस सरकार के जाने से पहले हम लोग उनका कन्फेशन चाहते हैं। उनका स्वीकार स्वीकारोक्ति चाहते हैं कि आपने इस झारखंड को बर्बाद किया है। बाउरी ने कहा कि हम लोग इन 5 दिनों में चाहेंगे कि वह इन सारे चीजों की स्वीकारोक्ति करके जाए।