Edited By Khushi, Updated: 12 Jul, 2024 12:08 PM

सीएम हेमंत सोरेन ने बीते गुरुवार को कांके रोड रांची स्थित सीएम आवास में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना। इस दौरान हेमंत सोरेन ने आमजनों की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित समाधान किए जाने का भरोसा दिया।
रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने बीते गुरुवार को कांके रोड रांची स्थित सीएम आवास में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना। इस दौरान हेमंत सोरेन ने आमजनों की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित समाधान किए जाने का भरोसा दिया।

सीएम हेमंत ने लोगों से कहा कि मूलभूत सुविधा को घरों तक पहुंचाया जायेगा। सीएम हेमंत ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में उनकी सरकार गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचकर जन समस्याओं को सुलझाने के प्रयास किया है। उनकी सरकार ने कई महत्वपूर्ण नीतियां बनाई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वकांक्षी जनकल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। इन सभी प्रभावी नीतियों तथा योजनाओं का सीधा लाभ आम जनमानस को मिला है।

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार मूलभूत तथा बुनियादी सुविधाओं को लोगों के घर-आंगन तक पहुंचाने का कार्य निरंतर कर रही है। सीएम ने कहा कि आप सभी के सहयोग, सहभागिता और आशीर्वाद से ही विकसित एवं समृद्ध झारखंड की परिकल्पना को पूरा किया जा सकेगा।