Edited By Nitika, Updated: 16 Oct, 2020 04:09 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रक्तदान को महादान बताया और कहा कि रक्त की एक-एक बूंद किसी को नया जीवन दे सकती है।
रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रक्तदान को महादान बताया और कहा कि रक्त की एक-एक बूंद किसी को नया जीवन दे सकती है।
हेमंत सोरेन ने कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में रक्तदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय रक्तदान का महत्व बहुत बढ़ जाता है। रक्तदान कई लोगों को नई जिंदगी दे सकता है। वर्तमान समय में रक्तदाताओं द्वारा किया जा रहा प्रयास बहुत ही सराहनीय है।
वहीं मुख्यमंत्री ने युवा वर्ग सहित स्वस्थ लोगों से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि दान किया गया रक्त की एक-एक बूंद किसी को नया जीवन दे सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है।