शपथ ग्रहण के बाद हेमंत सोरेन शहीद अग्निवीर के आश्रित को देंगे नियुक्ति पत्र और 10 लाख मुआवजा

Edited By Harman, Updated: 28 Nov, 2024 01:03 PM

hemant will give appointment letter and 10 lakh compensation

हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण के बाद झारखंड मंत्रालय में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में वह सेना के एक शहीद अग्निवीर के आश्रित को सरकारी नौकरी में नियुक्ति का पत्र और उनके परिजनों को 10 लाख रुपए के मुआवजे का चेक सौंपेंगे।

रांची: आज यानी गुरुवार को हेमंत सोरेन झारखंड राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शाम 4:00 बजे रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में शपथ लेंगे। वहीं सोरेन शपथ ग्रहण के बाद झारखंड मंत्रालय में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में वह सेना के एक शहीद अग्निवीर के आश्रित को सरकारी नौकरी में नियुक्ति का पत्र और उनके परिजनों को 10 लाख रुपए के मुआवजे का चेक सौंपेंगे। इस आशय का पत्र सरकार के उप सचिव ओम प्रकाश तिवारी के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। गौरतलब हो कि पूरे देश में किसी शहीद अग्निवीर के आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान किए जाने का संभवत यह पहला मामला है।

बता दें कि सेना में अग्निवीर के तौर पर सेवारत झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत चंदनकियारी प्रखंड की सिलफोर पंचायत के फतेहपुर निवासी अर्जुन कुमार महतो 22 नवंबर को असम के सिलचर में एक मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। वहीं हेमंत ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि झारखंड की अबुआ सरकार उनके परिजनों को विशेष अनुग्रह अनुदान के रूप में 10 लाख रुपये एवं उनके आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी देगी। 

ज्ञात हो कि ‘इंडिया गठबंधन' में शामिल झामुमो ने सबसे ज्यादा 34 सीटें जीतीं। वहीं गठबंधन में शामिल कांग्रेस को 16, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को 4 और भाकपा (माले)एल को 2 सीट मिलीं।  इस तरह 81 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 56 सीटों पर जीत दर्ज करा सरकार बनाने में सफलता हासिल की। साथ ही हेमंत सोरेन  जो सीएम के तौर पर चौथी बार शपथ लेने वाले झारखंड के पहले नेता होंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!