Edited By Khushi, Updated: 09 Aug, 2024 04:04 PM
झारखंड हाईकोर्ट के जज संजय प्रसाद पाकुड़ पहुंचे। यहां उन्होंने डिस्पेंसरी सेंटर, विटनेस वेटिंग सेंटर एवं विटनेस डिपोजीशन सेंटर का उद्घाटन किया।
पाकुड़: झारखंड हाईकोर्ट के जज संजय प्रसाद पाकुड़ पहुंचे। यहां उन्होंने डिस्पेंसरी सेंटर, विटनेस वेटिंग सेंटर एवं विटनेस डिपोजीशन सेंटर का उद्घाटन किया।
पाकुड़ में पहुंचकर जज संजय प्रसाद ने सबसे पहले पौधारोपण किया। इसके बाद डिस्पेंसरी सेंटर, विटनेस वेटिंग सेंटर एवं विटनेस डिपोजीशन सेंटर का उद्घाटन किया। संजय प्रसाद ने पाकुड़ सिविल कोर्ट की न्यायिक व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जेल का भी निरीक्षण किया जायेगा।
न्यायाधीश जस्टिस संजय प्रसाद ने कहा कि केस संबंधित कार्य को लेकर आने वाले कॉमन लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा इस डिस्पेंसरी से मिलेगी। गवाहों की सुरक्षा को देखते हुए विटनेस डिपोजीशन सेंटर बनाया गया है। ताकि विटनेस बिना डर व दबाव के गवाही दे सकें।