Jharkhand State Bar Council Election: झारखंड स्टेट बार काउंसिल चुनाव की तारीख घोषित, इस तारीख को होगा मतदान

Edited By Khushi, Updated: 07 Jan, 2026 11:10 AM

jharkhand state bar council election date announced voting to be held on march

Jharkhand State Bar Council Election: झारखंड स्टेट बार काउंसिल की नई कमेटी के गठन को लेकर चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। स्टेट बार काउंसिल के अनुसार, 12 मार्च 2026 को राज्यभर के अधिवक्ता मतदान करेंगे।

Jharkhand State Bar Council Election: झारखंड स्टेट बार काउंसिल की नई कमेटी के गठन को लेकर चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। स्टेट बार काउंसिल के अनुसार, 12 मार्च 2026 को राज्यभर के अधिवक्ता मतदान करेंगे।

18 हजार अधिवक्ता मताधिकार का प्रयोग करेंगे
चुनाव प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराई जाएगी। चुनाव में हिस्सा लेने वाले प्रत्याशी 10 और 11 फरवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। मतदान और मतगणना दोनों ही चरण निर्धारित नियमों और प्रक्रियाओं के तहत कराए जाएंगे। इस चुनाव में 23 सदस्यीय स्टेट बार काउंसिल कमेटी के लिए मतदान होगा, जिसमें राज्यभर के लगभग 18 हजार अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ-साथ युवा वकील भी सक्रिय रूप से मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

शेष पदों पर पुरुष अधिवक्ता अपनी दावेदारी पेश करेंगे
महिला अधिवक्ताओं को विशेष प्रतिनिधित्व देते हुए 7 सीटें आरक्षित की गई है, जबकि शेष पदों पर पुरुष अधिवक्ता अपनी दावेदारी पेश करेंगे। चुनाव की तारीख घोषित होते ही अधिवक्ताओं के बीच उत्साह का माहौल है। संभावित उम्मीदवारों ने अपने-अपने स्तर पर चुनावी रणनीति और प्रचार अभियान की तैयारी शुरू कर दी है।

नामांकन पत्रों की जांच 13 फरवरी को होगी
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 10 और 11 फरवरी को होगी। नामांकन पत्रों की जांच 13 फरवरी को होगी, जबकि उम्मीदवारों की प्रारंभिक सूची 14 फरवरी को जारी होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 फरवरी निर्धारित की गई है और 18 फरवरी को अंतिम उम्मीदवार सूची प्रकाशित की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!