Edited By Harman, Updated: 29 Oct, 2024 12:52 PM
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने जेएमएम के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने गढ़वा विधानसभा संख्या 80 के भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा नॉमिनेशन के...
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने जेएमएम के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने गढ़वा विधानसभा संख्या 80 के भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा नॉमिनेशन के समय दिए गए शपथ पत्र फार्म 26 को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा शपथ पत्र में गलत जानकारी दी गई है। इसी बात को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव आयोग को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग निष्पक्ष तरीके से सत्येंद्र नाथ तिवारी के नामांकन पत्र की जांच करे और निर्णय दे। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में अगर ऐसा नहीं होता है तो झामुमो कानून का सहारा लेगा।
"आधी-अधूरी जानकारी देने के बावजूद नामांकन रद्द नहीं किया गया"
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयोग ने कहा है कि सबको सामान अवसर देंगे। लेकिन अब साफ हो गया कि चुनाव आयोग एक पार्टी के लिए काम कर रहा है। सुप्रियो ने आरोप लगाया कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सत्येंद्र नाथ तिवारी ने अपने फॉर्म 26 यानी शपथ पत्र भरा तो कई कॉलम खाली रहे। जबकि आयोग की ओर से पहले साफ किया गया था की कोई भी कॉलम खाली नहीं होना चाहिए। किसी तरह की कोई धोखाधड़ी ना हो इसका ख्याल रखने का वादा किया गया था।
"विपक्षी दलों के नामांकन पत्र को माइक्रोस्कोप के नीचे डालकर स्कैन करना"
साथ ही सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हमारे पास जो जानकारी है उसके अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि नामांकन भाजपा प्रत्याशी का है तो उसे खारिज नहीं करना है और यदि विपक्षी दलों का है तो उसे माइक्रोस्कोप के नीचे डालकर उसको स्कैन करना है। वहीं उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग को इस संबंध मे हमारे द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन निर्वाचन पदाधिकारी ने उसको संज्ञान में नहीं लिया।