Edited By Khushi, Updated: 02 May, 2025 12:41 PM

Lohardaga News: झारखंड के लोहरदगा में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई हैं।
Lohardaga News: झारखंड के लोहरदगा में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई हैं।
आकाशीय बिजली सीधे दंपती पर गिरी, पति की मौत
घटना जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के दतरी गांव की है। बताया जा रहा है कि यहां पति-पत्नी खेत से काम कर घर लौट रहे थे। इस दौरान अचानक मौसम खराब हो गया। आकाशीय बिजली सीधे दंपती पर गिरी, जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से झुलस गईं। आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां महिला का इलाज जारी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि राज्य में आंधी और बारिश का यह सिलसिला 4 मई तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा को छोड़कर बाकी हिस्सों में तेज गर्जना, तेज हवाएं और वज्रपात की संभावना जताई है। इस दौरान हवाओं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। वहीं, रविवार को भी कुछ स्थानों पर वज्रपात और तेज हवा की आशंका है। वहीं, बीते गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से रामगढ़ में 1 व्यक्ति की मौत हो गई।