Manoharpur Vidhan Sabha: मनोहरपुर में जगत मांझी को मिल रही है आजसू से कड़ी टक्कर ।। vidhansabha seat 2024

Edited By Khushi, Updated: 27 Oct, 2024 05:38 PM

manoharpur vidhan sabha jagat manjhi is facing tough competition from ajsu

2019 के विधानसभा चुनाव में मनोहरपुर सीट पर जेएमएम कैंडिडेट जोबा मांझी ने जीत हासिल की थी। जोबा मांझी 50 हजार नौ सौ 45 वोट लाकर पहले स्थान पर रहीं थीं तो बीजेपी उम्मीदवार गुरुचरण नायक 34 हजार नौ सौ 26 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे।

मनोहरपुर: मनोहरपुर विधानसभा सीट सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। इस सीट पर ट्राइबल वोटर का रूख ही चुनावी नतीजों को तय करता है। 2005 के विधानसभा चुनाव में यूनाइटेड गोअन्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता जोबा मांझी ने जीत हासिल की थी। 2009 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया। यहां से 2009 में बीजेपी कैंडिडेट गुरुचरण नायक ने जोबा मांझी को शिकस्त दे दी थी तो 2014 के चुनाव में इस सीट पर झामुमो ने फिर से जीत का झंडा लहरा दिया था।

2014 में यहां से जोबा मांझी ने झामुमो का दामन थाम कर चुनाव लड़ा और दोबारा विधायक चुनी गईं। 2019 में भी यहां से जोबा मांझी ने ही जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार जेएमएम ने यहां से जगत माझी की किस्मत पर भरोसा जताया है।

जगत माझी के सामने अपनी मां जोबा मांझी की सियासत की विरासत को आगे बढ़ाने की चुनौती है। वहीं एनडीए की तरफ से यहां जगत माझी को आजसू उम्मीदवार टक्कर दे रहे हैं।

PunjabKesari

एक नजर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में मनोहरपुर सीट पर जेएमएम कैंडिडेट जोबा मांझी ने जीत हासिल की थी। जोबा मांझी 50 हजार नौ सौ 45 वोट लाकर पहले स्थान पर रहीं थीं तो बीजेपी उम्मीदवार गुरुचरण नायक 34 हजार नौ सौ 26 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं आजसू उम्मीदवार बिरसा मुंडा 13 हजार चार सौ 68 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में मनोहरपुर सीट से जेएमएम कैंडिडेट जोबा मांझी ने बीजेपी उम्मीदवार गुरुचरण नायक को मात दे दी थी। जेएमएम कैंडिडेट जोबा मांझी को कुल 57 हजार पांच सौ 58 वोट मिले थे जबकि बीजेपी कैंडिडेट गुरुचरण नायक, 40 हजार नौ सौ 89 वोट ही हासिल कर पाए थे। इस तरह से जोबा मांझी ने गुरुचरण नायक को 16 हजार पांच सौ 69 वोट के अंतर से मात दे दिया था। वहीं जेबीएसपी कैंडिडेट बिरसा मुंडा, महज 6 हजार चार सौ 34 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

विधानसभा चुनाव 2009 के नतीजे
वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में मनोहरपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार गुरुचरण नायक ने जीत हासिल की थी। गुरुचरण नायक को 27 हजार तीन सौ 60 वोट मिला था तो जेएमएम कैंडिडेट नावामी उरांव को 21 हजार 90 वोट मिला था। इस तरह से गुरुचरण नायक ने नावामी उरांव को छह हजार दो सौ 70 वोटों से मात दे दिया था। वहीं यूजीडीपी कैंडिडेट जोबा मांझी ने 20 हजार आठ सौ 28 वोट लेकर तीसरा स्थान हासिल किया था।

मनोहरपुर सीट पर जेएमएम की पकड़ मजबूत है। इस बार यहां जेएमएम उम्मीदवार जगत माझी को बीजेपी और आजसू के संयुक्त उम्मीदवार का सामना करना पड़ेगा। इसलिए जगत मांझी को इस चुनाव में कड़े मुकाबला का सामना करना पड़ रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!