बजेंगे सायरन, छाएगा अंधेरा लेकिन घबराएं नही..........नागरिक सुरक्षा के लिए डोरंडा में आज शाम चार बजे से सात बजे तक मॉक ड्रिल

Edited By Harman, Updated: 07 May, 2025 09:07 AM

mock drill for civil security in doranda from 4 pm to 7 pm today

रांची के डोरंडा क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अपराह्न 04:00 बजे से अपराह्न 07:00 बजे तक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी-सह-जिला आपदा पदाधिकारी भजंत्री ने डोरंडा क्षेत्र के...

Mock Drill: आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा को लेकर रांची में आज मॉक ड्रिल किया जायेगा। मॉक ड्रिल के संबंध में आज उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी-सह-जिला आपदा पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री एवं डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची चंदन सिन्हा द्वारा संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कियाा गया। वरीय पदाधिकारियों द्वारा मॉक ड्रिल के संबंध में मीडिया को आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी।       

डोरंडा में आज शाम चार बजे से सात बजे तक मॉक ड्रिल

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी-सह-जिला आपदा पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा बताया गया कि रांची के डोरंडा क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अपराह्न 04:00 बजे से अपराह्न 07:00 बजे तक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी-सह-जिला आपदा पदाधिकारी भजंत्री ने डोरंडा क्षेत्र के लोगोें से अपील करते हुए कहा कि मॉक ड्रिल नागरिक सुरक्षा के लिए अभ्यास मात्र है, इस दौरान सायरन बजने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने डोरण्डा क्षेत्र के लोगों से मॉक ड्रिल के दौरान अपने-अपने घरों के लाइट्स बंद रखने की अपील की है। लोगों से अपने वाहन के लाइट और जेनरेटर आदि भी बंद रखने का आह्वान किया गया है। 

ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था 

उपायुक्त ने कहा कि हम जिला वासियों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और भाग लेने वाले अधिकारियों को पूरा सहयोग दें। यह एक पूर्व-निर्धारित और नियंत्रित अभ्यास है जिसका उद्देश्य जन जागरूकता और अंतर-एजेंसी आपदा प्रतिक्रिया को मजबूत करना है। मॉक ड्रिल के दौरान अपराह्न 04:00 बजे से अपराह्न 07:00 बजे तक डोरंडा क्षेत्र के लोगों के लिए ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था होगी। जिला प्रशासन द्वारा डोरंडा क्षेत्र में आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग के उपयोग की अपील की गयी है। ज्ञातव्य हो कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के आलोक में ऑपरेशन अभ्यास के अंतर्गत आपदा की स्थिति में नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!