Edited By Khushi, Updated: 09 Aug, 2024 02:26 PM
झारखंड में धड़ल्ले से नशे की तस्करी की जा रही है। वहीं, प्रशासन द्वारा भी लगातार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 4300...
रांची: झारखंड में धड़ल्ले से नशे की तस्करी की जा रही है। वहीं, प्रशासन द्वारा भी लगातार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 4300 किलो डोडा जब्त किया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
दरअसल, एनसीबी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में डोडा लोड कर बिहार ले जाया जा रहा है। डोडा की मात्रा 4300 किलो थी जिसे एनसीबी की टीम ने मांडर टोल प्लाजा के पास से पकड़ा है। जब्त डोडा की कीमत 5 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। वहीं एनसीबी की टीम द्वारा ट्रक चालक प्रदीप कुमार और खलासी गुड्डू कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों चतरा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
वहीं पूछताछ करने पर ट्रक चालक और खलासी ने बताया कि ट्रक में खूंटी से डोडा को लोड किया गया था। बिहार से राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली भेजा जाना था।