Edited By Khushi, Updated: 18 Jan, 2026 05:09 PM
#Jharkhand #Ranchi #Giridih #दीपांकरभट्टाचार्य #महेंद्रसिंह #भाकपामाले #PunjabkesariJharkhand #Giridihnews #Jharkhandnews गिरिडीह के बगोदर में जननायक कामरेड महेंद्र सिंह का इकीसवां शहादत दिवस पूरे श्रद्धा और संकल्प के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बगोदर...
Giridih News: गिरिडीह के बगोदर में जननायक कामरेड महेंद्र सिंह का इकीसवां शहादत दिवस पूरे श्रद्धा और संकल्प के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बगोदर में हजारों की संख्या में लोगों का जुटान हुआ। वहीं भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, पूर्व विधायक विनोद सिंह सहित कई नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए। बगोदर स्थित बस स्टैंड परिसर में जिले के अलग अलग क्षेत्रों से आए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं आम लोगों ने भी बड़ी संख्या में कामरेड महेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया।