Edited By Khushi, Updated: 01 Jan, 2026 04:06 PM

Ranchi News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई ने ‘विकसित भारत-रोजगार गारंटी आजीविका मिशन-ग्रामीण' (वीबी-जी राम जी) योजना को लेकर जागरूकता फैलाने और कांग्रेस की ओर से किए जा रहे दुष्प्रचार को उजागर करने के लिए जनवरी में एक अभियान शुरू करने...
Ranchi News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई ने ‘विकसित भारत-रोजगार गारंटी आजीविका मिशन-ग्रामीण' (वीबी-जी राम जी) योजना को लेकर जागरूकता फैलाने और कांग्रेस की ओर से किए जा रहे दुष्प्रचार को उजागर करने के लिए जनवरी में एक अभियान शुरू करने का बुधवार को फैसला लिया।
पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी 8 से 10 जनवरी तक राज्य में मंडल स्तर (भाजपा की संगठनात्मक इकाई) पर बैठकें और संगोष्ठियां आयोजित करेगी। भाजपा की झारखंड इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “पार्टी कार्यकर्ता नए अधिनियम की विशेषताओं को जनता के सामने रखेंगे और कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रहीं गलत सूचनाओं को उजागर करेंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा योजना भ्रष्टाचार और लूट का केंद्र बन गई थी।
साहू ने कहा, “प्रणाली में सुधार के कई प्रयासों के बावजूद स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया। इसलिए, केंद्र ने 2047 तक 'विकसित भारत' बनाने का लक्ष्य हासिल करने और उस परिकल्पना के अंतर्गत ग्रामीण भारत के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए वीबी-जी राम जी योजना शुरू करने का निर्णय लिया है।”