लोहरदगा में नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों के साथ पुलिस ने की बातचीत

Edited By Diksha kanojia, Updated: 07 Nov, 2021 10:32 AM

police talks with villagers of naxal affected areas in lohardaga

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पाखर बांग्लापाट, आंध्रपाट और पाखरपाट के ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रशासन नक्सलवाद की समस्या के समाधान के लिए कदम उठाएगा। पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (संचालन) दीपक कुमार पांडे के...

लोहरदगाः झारखंड में लोहरदगा जिला पुलिस के कर्मियों ने सामुदायिक पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शनिवार को नक्सल प्रभावित गांवों के निवासियों से बातचीत की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पाखर बांग्लापाट, आंध्रपाट और पाखरपाट के ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रशासन नक्सलवाद की समस्या के समाधान के लिए कदम उठाएगा। पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (संचालन) दीपक कुमार पांडे के नेतृत्व में जिला पुलिस बल और स्मॉल एक्शन टीम (सैट) के कर्मियों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया और ग्रामीणों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों को अपनी जिम्मेदारियों और अधिकारों के बारे में जागरूक होने और अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करने की सलाह दी। पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ नागरिकों को कंबल और बच्चों को कपड़े, स्कूल बैग भी वितरित किए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!