बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद झारखंड के चक्रधरपुर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू

Edited By Diksha kanojia, Updated: 14 Nov, 2022 11:53 AM

prohibitory orders imposed in jharkhand after killing of bajrang dal worker

चक्रधरपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी कपिल चौधरी ने बताया कि शहर के किसी भी हिस्से से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और एहतियात के तौर पर आदेश जारी किए गए हैं। बजरंग दल के 35 वर्षीय कार्यकर्ता कमलदेव गिरि की शनिवार शाम को उस समय मौत हो गई

पश्चिमी सिंहभूमः बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के एक दिन बाद झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में रविवार को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

चक्रधरपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी कपिल चौधरी ने बताया कि शहर के किसी भी हिस्से से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और एहतियात के तौर पर आदेश जारी किए गए हैं। बजरंग दल के 35 वर्षीय कार्यकर्ता कमलदेव गिरि की शनिवार शाम को उस समय मौत हो गई, जब मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने चक्रधरपुर के मुख्य मार्ग पर भारत भवन चौक के पास उन पर देसी बम फेंक दिया। घटना के बाद व्यस्त भारत भवन चौक क्षेत्र में ज्यादातर दुकानों के शटर और बाजार बंद हो गए।

बजरंग दल के समर्थकों ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर चक्रधरपुर-रांची मार्ग को करीब तीन घंटे तक अवरुद्ध रखा। पुलिस के हस्तक्षेप करने और न्याय का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। चौधरी ने कहा, ‘‘कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों सहित सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!