ऑपरेशन "सतर्क" के तहत RPF की कार्रवाई, शराब की 12 बोतलें सहित एक शख्स को किया गिरफ्तार

Edited By Khushi, Updated: 02 Aug, 2024 03:37 PM

rpf action under operation satak arrested a person with 12 bottles of liquor

झारखंड में धड़ल्ले से शराब की तस्करी की जा रही है। इसके चलते प्रशासन द्वारा भी लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आरपीएफ को रांची रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत चलाए गए चेकिंग अभियान में बड़ी सफलता हाथ...

रांची: झारखंड में धड़ल्ले से शराब की तस्करी की जा रही है। इसके चलते प्रशासन द्वारा भी लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आरपीएफ को रांची रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत चलाए गए चेकिंग अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरपीएफ के फ्लाइंग स्क्वायड ने बीते गुरुवार को एक शराब तस्कर को रांची रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।

अलग-अलग ब्रांड की 12 शराब की बोतलें जब्त
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा नामकुम रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी संख्या 18626 एक्सप्रेस का आगमन हुआ। आरपीएफ के निरीक्षक की देखरेख में गाड़ी की चेकिंग की गई। जांच के दौरान पाया कि एक पुरुष संदिग्ध तरीके से एक भारी बैग के साथ पाया गया। संदेह के आधार पर रेलवे पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद संदिग्ध शख्स के बैग की जांच की गई। जांच के दौरान शख्स के बैग में अलग-अलग ब्रांड की 12 शराब की बोतलें मिली। जब्त शराब की बोतलों की कीमत 10,400 रुपये आंकी गई है।

शराब की तस्करी रांची से बिहार
इसके बाद शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर का नाम आयुष कुमार है जो कि सेरमपुर का रहने वाला है। पूछताछ पर उसने बताया कि सभी शराब की बोतलें रांची से खरीदी हैं और महंगे रेटों पर बिहार में बेचने जा रहा था। शराब सहित गिरफ्तार व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!