Edited By Khushi, Updated: 13 Jul, 2024 12:20 PM
झारखंड के धनबाद में जंगली हाथी बीती रात आफत बनकर रिहायशी इलाके में पहुंचे जहां उन्होंने जमकर आतंक फैलाया जिससे गांव वालों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
धनबाद: झारखंड के धनबाद में जंगली हाथी बीती रात आफत बनकर रिहायशी इलाके में पहुंचे जहां उन्होंने जमकर आतंक फैलाया जिससे गांव वालों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
हाथियों के झुंड ने घरों को तोड़ अनाज किया सफाचट
जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की देर रात 2 दर्जन हाथियों के झुंड आए और जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों के झुंड ने कई घरों को तोड़ दिया है। इसके साथ ही घर में रखा अनाज भी हाथियों ने खा लिया। कई घरों को निशाना बनाने के बाद हाथियों का झुंड झिलुवा स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचा और खिड़की तोड़कर स्कूल में रखे मध्याह्न भोजन का चावल खा गए। जिस कारण गांव वाले डर गए तथा दूसरे गांव में शरण ली। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी भी ग्रामीण को कोई नुकसान नहीं हुआ।
वन विभाग ने हाथियों के झुंड को भगाया
सूचना मिलने के बाद वन विभाग अधिकारी अहले सुबह मौके पर पहुंचे और मशाल लेकर हाथियों को भगाया। वहीं, दूसरी तरफ कई ग्रामीण अधिकारियों से मुआवजा मांगने की तैयारी कर रहे हैं।