Edited By Harman, Updated: 23 Sep, 2024 04:17 PM
पलामू के कोयल नदी में रील बनाने के चक्कर में एक नाबालिग डूब गया था, जिसका शव तीन दिन बाद नदी से बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पलामू: पलामू के कोयल नदी में रील बनाने के चक्कर में एक नाबालिग डूब गया था, जिसका शव तीन दिन बाद नदी से बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार,मृतक की पहचान मेदिनीनगर घांस पट्टी निवासी सक्षम कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सक्षम कुमार 20 सितंबर को कोयल नदी में नहाने गया था। इस दौरान रील बनाने के चक्कर में वह नदी के तेज बहाव में बह गया। स्थानीय गोताखोर बहुत तलाश करने पर भी सक्षम कुमार को खोज नहीं पाए। वहीं आज तीन दिनों बाद सिद्धवन इलाके के पास कोयल नदी में उसका शव नदी में तैरता हुआ मिला। इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। सूचना पाकर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे हैं।
वहीं, वार्ड आयुक्त नवीन कुमार गुप्ता उर्फ लाल बाबू ने बताया कि शव की पहचान कर ली गई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।