Edited By Khushi, Updated: 01 Apr, 2023 04:06 PM

झारखंड के गिरिडीह जिले से दिल को झकोर कर रख देने का मामला सामने आया है जहां एक तरफ बेटी की डोली उठी और थोड़ी देर बाद मां की अर्थी उठी।
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले से दिल को झकोर कर रख देने का मामला सामने आया है जहां पहले बेटी की डोली उठी और थोड़ी देर बाद मां की अर्थी उठी। यह देख शादी में आए तमाम रिश्तेदारों के आंखों में पानी था।
मां के शव को घर पर रखकर कराई गई बेटी की शादी
मामला जिले के बगोदर प्रखंड के बनपुरा गांव का है। जानकारी के मुताबिक काजल कुमारी की मां सावित्री देवी लंबे समय से बीमार चल रही थीं। बीमारी के चलते बीते गुरुवार को उसका निधन हो गया। वहीं, सावित्री देवी की बेटी काजल कुमारी का विवाह आगामी 10 मई को होना था। मां की मौत के बाद बेटी का विवाह नहीं हो सकता था, जिसके चलते समाज के लोगों और परिजनों ने मां के शव को घर पर रखकर बेटी की शादी कराने का निर्णय लिया।
बेटी की डोली निकलने के बाद निकाली मां की अर्थी
इसके बाद हरिहरधाम मंदिर में बेटी का विवाह कराया गया, लेकिन इस विवाह को लेकर किसी के चेहरे पर कोई खुशी नहीं थी। सभी के चेहरे मुरझाए हुए थे। शादी की रस्में करते हुए दूल्हा और दुल्हन के चेहरे पर भी उदासी छाई हुई थी। जल्दी से रीति-रिवाज के साथ शादी संपन्न कराई गई। काजल की डोली निकलने के बाद वह ससुराल चली गई। थोड़ी देर बाद मां की अर्थी निकाली गई और अंतिम संस्कार किया गया।