"JMM नीत गठबंधन द्वारा बनाए गए भर्ती माफिया को जेल भेजा जाएगा", झारखंड में PM Modi ने भरी हुंकार

Edited By Khushi, Updated: 10 Nov, 2024 03:12 PM

the recruitment mafia created by the jmm led alliance

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने बोकारो में एक चुनावी रैली में झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा, 'उनके (जेएमएम) नेता रेत खनन के जरिए करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। उनके पास से नोटों के पहाड़ मिले हैं। कहां से आए ये नोट?' क्या...

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने बोकारो में एक चुनावी रैली में झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा, ''उनके (जेएमएम) नेता रेत खनन के जरिए करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। उनके पास से नोटों के पहाड़ मिले हैं। कहां से आए ये नोट?'' क्या यह आपका पैसा नहीं है? क्या यह आपसे लूटा हुआ पैसा नहीं है?"

"युवाओं के भविष्य से खेलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोकारो में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैं आप से (लोगों से) वादा करना चाहता हूं कि सरकार बनने के बाद इन भ्रष्ट लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे, हम इस लड़ाई को जन-जन तक ले जाएंगे। आपका पैसा आप पर ही खर्च होगा।" नरेंद्र मोदी ने कहा, झारखंड में हमारा एक और लक्ष्य है, जेएमएम-कांग्रेस ने जो पेपर लीक माफिया और भर्ती माफिया बनाए हैं, उन पर हमला किया जाएगा। उनमें से एक-एक को ढूंढ निकाला जाएगा और जेएमएम में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को जेल में डालो। मोदी उनके मंसूबों को नष्ट कर देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं झामुमो नीत गठबंधन के ‘भ्रष्ट' नेताओं को कड़ी सजा दिलाने का वादा करता हूं। मोदी ने कहा कि झामुमो नीत गठबंधन द्वारा बनाए गए भर्ती माफिया को जेल भेजा जाएगा, युवाओं के भविष्य से खेलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मोदी आपके लिए जीता है, आपको सस्ती कीमत पर पाइप गैस कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस लाना चाहते हैं ताकि हमारे सैनिकों को फिर से आतंकवाद का सामना करना पड़े। मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को दफना दिया, सात दशकों तक वहां आंबेडकर का संविधान लागू नहीं था।

"कांग्रेस अब तक लोकसभा में 250 सीट भी नहीं जीत पाई है"
प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को तोड़कर उन्हें छोटी-छोटी जातियों में बांटना चाहती है। उन्होंने झारखंड की जनता को एकजुट रहने का संदेश देते हुए ‘एक हैं तो सेफ (सुरक्षित) हैं' का नारा भी बुलंद किया। मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस ने देश की आजादी के बाद समाज के इस बिखराव का चुनावी फायदा उठाया और केंद्र में सरकारें बनाती रही। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस हमेशा से एससी (अनुसूचित जाति), एसटी(अनुसूचित जनजाति) और ओबीसी की एकजुटता की घोर विरोधी रही है। आजादी के बाद जब तक एससी, एसटी और ओबीसी समाज बिखरा रहा, कांग्रेस ‘बांटो और राज करो' के सिद्धांत के जरिये केंद्र में सरकारें बनाती रही, लेकिन जैसे ही ये समुदाय एकजुट हुए...कांग्रेस फिर पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में अपनी सरकार नहीं बना पाई।'' मोदी ने लोगों से इस ‘गणित' को समझने का अनुरोध किया और कहा कि 1990 में ओबीसी समुदाय को जब आरक्षण मिला इस समाज के अलग-अलग जातियों का संख्या बल एक साथ जुड़ गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद से कांग्रेस अब तक लोकसभा में 250 सीट भी नहीं जीत पाई है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए कांग्रेस ओबीसी की इस सामूहिक ताकत को तोड़ना चाहती है और समुदाय को सैंकड़ों अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है।''

"एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे"
प्रधानमंत्री ने बोकारो और धनबाद सहित उत्तरी छोटा नागपुर में रहने वाले लोगों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में सवा सौ से अधिक ओबीसी जातियां हैं और आज ये सभी ओबीसी के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने कहा कि यही उनकी पहचान और ताकत है। उन्होंने यादव, कुर्मी महतो, तेली, कोइरी, कुशवाहा, नोनिया, बिंद, राजभर और प्रजापति कुम्हार सहित अन्य ओबीसी जातियों का उल्लेख करते हुए कहा कि इनकी एकजुटता देश के विकास की बड़ी ताकत है लेकिन कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) इन्हें आपस में उलझाए रखना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘‘कोई नहीं चाहता है कि समाज बिखरे, समाज छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाए। इसलिए हमें यह हमेशा याद रखना है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।'' प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर सकती। उन्होंने ‘‘रोटी, माटी और बेटी'' के भाजपा के चुनावी नारे का भी जिक्र किया और कहा कि जमीन व बेटियों की सुरक्षा के लिए झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार जरूरी है। मोदी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए राजग को वोट देने की लोगों से अपील की।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!