झारखंड विस चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में BJP, केंद्रीय मंत्री शिवराज 14 जुलाई और हिमंता विश्व 16 को करेंगे राज्य का दौरा

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Jul, 2024 02:40 PM

union minister shivraj will visit jharkhand on 14 and himanta vishwa on july 16

झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटों पर इसी साल नवंबर या दिसंबर में चुनाव होना है। बीजेपी की योजना सत्ताधारी जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन सरकार को विधानसभा चुनाव में हराने की है। इसे लेकर बीजेपी के दो वरिष्ठ नेता केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह तथा असम के...

रांची: झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटों पर इसी साल नवंबर या दिसंबर में चुनाव होना है। बीजेपी की योजना सत्ताधारी जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन सरकार को विधानसभा चुनाव में हराने की है। इसे लेकर बीजेपी के दो वरिष्ठ नेता केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह तथा असम के मुख्यमंत्री हिंमता विश्व सरमा काफी एक्टिव हैं ताकि आगामी चुनाव में बीजेपी फिर से सत्ता में वापसी कर सके।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का 14 जुलाई को रांची दौरा
भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 जुलाई को रांची आएंगे। प्रदेश भाजपा की ओर से छह जुलाई से विधानसभावार कार्यकर्ता अभिनंदन व विजय संकल्प सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वह हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम 15 जुलाई तक चलेगा।

16 जुलाई को रांची पहुंचेंगे हिमंता विश्व सरमा
वहीं असम के मुख्यमंत्री व चुनाव सह-प्रभारी हिंमता विश्व सरमा 16 जुलाई को रांची पहुंचेंगे। वे विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पार्टी नेताओं से विस्तारित कार्यसमिति के एजेंडे पर चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि झारखंड लोकसभा चुनाव 2024 में 14 सीटों में बीजेपी आठ सीटों पर चुनाव जीत दर्ज करने में सफल हुई पर आदिवासियों के आरक्षित सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। बीते दिनों हिमंता विश्व सरमा ने पार्टी के बड़े आदिवासी नेताओं से मुलाकात की और आदिवासियों के आरक्षित सीटों पर हार की वजह जानने की कोशिश की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!