नीतीश कैबिनेट में कुल 7 एजेंडों पर लगी मुहर तो JDU MLA गोपाल मंडल का फरार बेटा गिरफ्तार, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें

Edited By Ramanjot, Updated: 28 Dec, 2022 06:57 AM

10 big news of bihar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। इस दौरान कुल 07 एजेंडों पर मुहर लगी। मंत्रिमंडल ने वीआईपी और वीवीआईपी की आवाजाही के लिए एक नया जेट इंजन विमान और एक हेलीकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी...

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 7 एजेंडों पर मुहर लगी। मंत्रिमंडल ने वीआईपी और वीवीआईपी की आवाजाही के लिए एक नया जेट इंजन विमान और एक हेलीकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। उधर, भागलपुर के बरारी गोलीकांड मामले में विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें...

नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक में कुल 07 एजेंडों पर लगी मुहर 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। इस दौरान कुल 07 एजेंडों पर मुहर लगी। मंत्रिमंडल ने वीआईपी और वीवीआईपी की आवाजाही के लिए एक नया जेट इंजन विमान और एक हेलीकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी...

भागलपुर: JDU विधायक गोपाल मंडल का फरार बेटा गिरफ्तार 
बिहार में भागलपुर जिले के जीरोमाइल थाना क्षेत्र में पिछले दिनों भूमि विवाद में हुई गोलीबारी के मामले में जदयू के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल के फरार पुत्र आशीष मंडल को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया...

हम लोग खुली किताब, CBI जांच से कोई फर्क नहीं पड़ता: तेजस्वी 
राजद के संस्थापक अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ फिर से भ्रष्टाचार का मामला खोले जाने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। सत्ताधारी महागठबंधन ने इस पर आक्रोश जताया है। इसी बिहार की डिप्टी सीएम एवं लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने सीबीआई जांच रीओपन होने को लेकर बयान दिया है...

बिहार में टला बड़ा रेल हादलाः पटरी से उतरे मालगाड़ी के तीन डिब्बे 
बिहार में गया जिला के समीप बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। यहां मंगलवार तड़के एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया। हालांकि, हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी...

बिहार में बदला मौसम का मिजाज... मौसम विभाग ने जारी किया ठंड 
बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के द्वारा ठंड और कोहरे के साथ-साथ बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं पटना और पूर्णिया की हवा भी जहरीली हो गई है जबकि सीवान और वाल्मीकि नगर सबसे ठंडा है...

भाई को रास नहीं आया बहन का प्यार तो प्रेमी के टुकड़े कर कुत्तों को खिलाया 
बिहार से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भाई को अपनी बहन का प्यार रास नहीं आया तो उसने प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने शव के टुकड़े-टुकड़े कर कुत्तों को खिला दिए और बाकी बचे हुए शव को गंगा नदी में बहा दिया। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की...

नया जेट इंजन विमान और हेलीकॉप्टर खरीदेगी बिहार सरकार 
बिहार मंत्रिमंडल ने मंगलवार को वीआईपी और वीवीआईपी की आवाजाही के लिए एक नया जेट विमान और एक हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है...

दलाई लामा के कार्यक्रम में शामिल होने आए 11 विदेशी कोरोना संक्रमित 
बिहार के बोधगया में धर्म गुरु दलाई लामा के कार्यक्रम में आए 7 और विदेशी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इन सभी विदेशियों को होटल में आइसोलेट किया गया है...

प्रशांत किशोर ने लालू यादव और नीतीश पर साधा निशाना 
बिहार में जन सुराज की संकल्पना के साथ अपने लिए राजनीतिक जमीन तलाशने निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पिछले 30 साल से बिहार में नागनाथ और सांपनाथ की सरकार चल रही है...

जहरीली शराब कांड में फर्जी आंकड़े परोस रहे JDU प्रवक्ताः सुशील मोदी 
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने जहरीली शराब के मुद्दे पर सवालों का सिलसिला जारी रखते हुए आरोप लगाया कि सरकार इस मामले में फर्जी आंकड़े जारी कर रही है...

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!