Edited By Swati Sharma, Updated: 28 Aug, 2024 02:29 PM
बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक महिला ने अपने तीन मासूम बेटों के साथ तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की...
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक महिला ने अपने तीन मासूम बेटों के साथ तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
फोन पर पति से हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बेला थाना अंतर्गत श्रीरामपुर गांव की है। मृतकों की पहचान बेला थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी संजीव साह की पत्नी मंजू देवी (30) और तीन बेटों आर्यन (06), सुशांत (04) और हिमांशु (02) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंजू देवी का मंगलवार की देर शाम अपने पति संजीव शाह के साथ फोन पर शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। संजीव शाह लुधियाना में काम करता है। विवाद के बाद मंजू ने पहले अपने घर में आग लगा दी। इसके बाद अपने तीनों बच्चों के साथ तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को चारों का शव तालाब से बरामद किया गया है। वहीं, गांव के तालाब में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बेला के थाना प्रभारी राम शंकर कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद एक तालाब से चार शव बरामद किए गए हैं। मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा।