Edited By Ramanjot, Updated: 16 Mar, 2025 09:48 PM

मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (ASI) संतोष कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हत्या के आरोप में पति-पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (ASI) संतोष कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हत्या के आरोप में पति-पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इस हत्याकांड में लापरवाही बरतने के आरोप में मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
इस मामले में डीआईजी राकेश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। डीआईजी के अनुसार, नंदलालपुर गांव में उपद्रव की घटनाओं की लगातार सूचना मिल रही थी, लेकिन थानाध्यक्ष ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उनकी इसी लापरवाही के चलते उन्हें निलंबित किया गया है।
एसपी ने भी लिया एक्शन
डीआईजी के सख्त रुख को देखते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने भी कार्रवाई करते हुए उस वक्त थाने में ओडी ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस अधिकारी, डायल 112 के चालक और एक सिपाही को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे लेकिन उन्होंने ASI संतोष कुमार को बचाने की कोशिश नहीं की। इतना ही नहीं, ओडी ड्यूटी में तैनात महिला पुलिस अधिकारी ने एक घायल व्यक्ति की शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं की और उसे बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी को जानकारी दिए वापस भेज दिया।
हत्या के बाद बढ़ी पुलिस की सख्ती
ASI संतोष कुमार सिंह की हत्या के बाद इलाके में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि पूरे मामले की तह तक जाया जा सके। पुलिस अधिकारी इस हत्याकांड में किसी और की संलिप्तता की भी जांच कर रहे हैं।