Edited By Nitika, Updated: 21 Mar, 2023 02:45 PM

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बीएसईबी (BSEB) 12वीं के नतीजे जारी हो गए हैं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। वहीं कुल 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी, जिनमें से 10 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं। तीनों संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी है।
पटनाः बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बीएसईबी (BSEB) 12वीं के नतीजे जारी हो गए हैं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। वहीं कुल 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी, जिनमें से 10 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं। तीनों संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी है।
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा रिजल्ट जारी किया गया। शिक्षा मंत्री के साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार भी मौजूद रहे। पांचवीं बार बिहार ने देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी किया है। 5 लाख 13 हजार 222 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन, 4 लाख 87 हजार 223 स्टूडेंट्स ने सेकंड डिवीजन और 91 हजार 503 स्टूडेंट्स ने थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं।
LIVE UPDATES:-
- 83.7% से अधिक छात्र सफल
- तीनों संकायों के रिजल्ट जारी
- कला संकाय में 82.72 % छात्र पास
- साइंस में 83.93 % छात्र पास
- कॉमर्स में 93.35 % छात्र पास
- साइंस में खगड़िया की आयुषी टॉपर
- नालंदा से हिमांशु सेकेंड साइंस टॉपर
- औरंगाबाद से शुभम थर्ड साइंस टॉपर
- सारण की अदिति फोर्थ साइंस टॉपर
- अररिया की रमा पांचवीं साइंस टॉपर
- ऑर्टस में मोहनिशा बनी टॉपर
- कॉमर्स में सौम्या और रजनीश ने मारी बाजी
विज्ञान
खगड़िया के आर लाल कॉलेज की आयुषी नंदन ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया जबकि नालंदा के आरपीएस कॉलेज के हिमांशु कुमार 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
कला
पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय, बैसी की मोहददेसा ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि पूर्णिया के माधव सार्वजनिक उच्च माध्यमिक विद्यालय की कुमारी प्रज्ञा 94 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
वाणिज्य
औरंगाबाद के एस सिन्हा कॉलेज से सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए।
वहीं साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स में फर्स्ट टॉपर आने वाले को एक लाख रुपए, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा। सेकेंड को 75 हजार रुपए एक लैपटॉप और ईबुक रीडर। थर्ड को 50 हजार रुपए एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा। बता दें कि 13 लाख से ज्यादा छात्र बिहार शिक्षा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से अपने नतीजे देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।